उत्तराखंड में मानस खंड के तहत पांच दर्जन से ज्यादा मंदिरों का कॉरिडोर विकसित होगाः मुख्यमंत्री | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

उत्तराखंड में मानस खंड के तहत पांच दर्जन से ज्यादा मंदिरों का कॉरिडोर विकसित होगाः मुख्यमंत्री

Date : 11-Aug-2023

 हरिद्वार, 11 अगस्त । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार मानस खण्ड के अन्तर्गत 60-65 मन्दिरों का एक कॉरिडोर विकसित करने जा रही है जिसके प्रथम चरण में 16 मन्दिरों को विकसित करने का कार्य हाथ में लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है तथा यहां लोग श्रद्धा व आस्था से आते हैं, आप जिधर जाएंगे, वहां पर्वत, मन्दिर आदि दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि तीर्थाटन के साथ पर्यटन एवं फिल्म निर्माण की दृष्टि से भी, पूरा उत्तराखण्ड ही डेस्टीनेशन है।

हरिद्वार के वेद निकेतन धाम में आयोजित भागवत कथा में प्रतिभाग करने आये मुख्यमंत्री धामी श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हमें नई ऊर्जा प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2013 की भयंकर त्रासदी में केदारनाथ परिसर को काफी नुकसान पहुंचा था जिसको दिव्य एवं भव्य बनाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में प्रारम्भ करवाया था। आज उस स्थान पर भव्य एवं दिव्य केदारपुरी अपना स्वरूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ को संवारने का कार्य भी काफी तेजी से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रोपवे की आधारशिला रखी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने हरिद्वार एवं ऋषिकेश कॉरिडोर विकसित करने का संकल्प लिया है जो जल्द ही मूर्त रूप में साकार होगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पूर्णता की ओर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को बनाये रखने के लिये हमने कठोर कदम भी उठाये हैं तथा जहां पर भी अवैध अतिक्रमण किया गया था, उसे कठोरता से हटाया गया है। इसके अलावा धर्मान्तरण और अतिक्रमण को रोकने एवं समान नागरिक संहिता के लिये भी हमने कठोर निर्णय लिये हैं तथा समान नागरिक संहिता पर जल्दी ही कानून बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम देवभूमि उत्तराखण्ड को देश का नम्बर-1 राज्य बनाने के लिये विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के आयोजक भरत सिंह रहेवर तथा रजनी भाई पटेल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी, महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानन्द, महामण्डलेश्वर हरिचेतनानन्द, हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement