नई दिल्ली, 11 अगस्त चुनाव आयोग ने असम विधानसभा और लोकसभा सीटों के परिसीमन से जुड़ा अंतिम ऑर्डर जारी कर दिया है। अंतिम आदेश को केंद्र सरकार और असम राज्य के राजपत्रों में अधिसूचित और प्रकाशित किया गया था। अंतिम आदेश में चुनाव आयोग ने 19 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के नाम को बदला है।
चुनाव आयोग के अनुसार अंतिम आदेश जारी करने से पूर्व सभी हितधारकों से व्यापक विचार-विमर्श किया गया है। आयोग को परिसीमन से जुड़े 1200 रिप्रेजेंटेशन प्राप्त हुए थे। 45 प्रतिशत सुझावों और आपत्तियों को अंतिम आदेश में समाहित किया गया है।
अंतिम आदेश में चुनाव आयोग ने 19 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के नाम को बदला है। विधानसभा सीटों की संख्या 126 और लोकसभा सीटों की संख्या 14 बरकरार रखी गई है। 19 विधानसभा सीटें और 2 लोकसभा सीटें अनुसूचित जनजाति तथा 9 विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगी।
अंतिम आदेश में बदले गए नाम इस प्रकार हैं। मानकचार को बिरसिंगजरूआ, दक्षिण सालमारा को मानकचार, मानिकपुर को सृजनग्राम, भवानीपुर को भवानीपुर-सरभोग, रूपशी को पकाबेतबारी, बोको (एसटी) को बोको-छयगांव (एसटी), हाजो (एससी) को हाजो-सुआलकुची (एससी), गोबर्धन मानस को बटद्रवा धिंग, नगांव को नगांव-बटद्रवा, सतिया को नादौर, चबुआ को चबुआ – लाहोवाल, मोरान को खोवांग, डिमा हसाउ (एसटी) को हाफलोंग (एसटी), अलगापुर को अलगापुर-काटलीचेरा, बदरपुर को करीमगंज उत्तर, उत्तर करीमगंज को करीमगंज दक्षिण, दक्षिण करीमगंज को पथारकांदी, राताबारी (एससी) को राम कृष्ण नगर (एससी) नाम से जाना जाएगा। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र दरंग को दरंग–उदालगुड़ी के नाम से जाना जाएगा।
