आकाशवाणी समाचार के साथ एक विशेष साक्षात्कार में विदेश मंत्री ने कहा कि भारत आज विश्व में प्रमुख केंद्र बना हुआ है और जी-20 देशों को पूर्वी और पश्चिमी देशों के बीच अंतर दूर करना है तथा साथ ही दक्षिण और उत्तर के मतभेदों का हल निकालना है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह एक बडी जिम्मेदारी है तथा आज जी-20 सहित विश्वभर के देशों को विश्व की समस्याओं के बारे में ध्यान केंद्रित करना होगा।
विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर का पूरा साक्षात्कार आज रात सवा नौ बजे एफ एम गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकता है।
