प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार भुखमरी और गरीबी समाप्त करने के हरसंभव प्रयास कर रही है और इसीलिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की गई है। श्री मोदी कल मध्य प्रदेश में सागर के ढाना में करीब चार हजार करोड़ रुपये की रेल और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कहा कि मातृ वंदना योजना, मिशन इंद्रधनुष, आयुष्मान भारत योजना, जनजातीय क्षेत्रों में 701 एकलव्य आवासीय विद्यालय, सुकन्या समृद्धि योजना, मुद्रा योजना और स्टैंड अप योजना दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग के जीवन में बदलाव ला रही हैं। उन्होंने सागर के निकट बड़तूमा में लगभग सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास के स्मारक और मंदिर का भूमिपूजन किया। श्री मोदी ने एक पट्टिका का अनावरण भी किया। इसके साथ ही राज्य के पांच स्थानों से शुरू हुई समरसता यात्रा भी कल संपन्न हो गई। प्रधानमंत्री ने रेल और सड़क परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब प्रेरणा और प्रगति एक साथ जुड़ती है, तो विकास का नया युग शुरू होता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सात करोड़ लोगों के उपचार के लिए सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन का अभियान चलाया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2025 तक तपेदिक से मुक्ति के लिए भी अभियान चल रहा है।
