गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात में गांधीनगर और अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं। श्री शाह मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ आज अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। इसका आयोजन मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत किया गया है। श्री शाह गांधीनगर के पास राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड-एनएसजी के कमांडो के लिए नए भवन का वर्चुअली शिलान्यास भी करेंगे। लेकावाड़ा में 60 एकड़ में बनने वाले इस भवन से गुजरात के अलावा राजस्थान और मध्यप्रदेश को भी लाभ होगा।
श्री शाह अपने संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र गांधीनगर में चार लेन वाली दो सड़कों की और दो सरकारी अस्पतालों के आधुनिकीकरण कार्य की आधारशिला रखेंगे। वे कुछ विकास परियोजनाओँ का उद्घाटन करेंगे और कुछ अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें गांधीनगर शहरी विकास प्राधिकरण की परियोजनाएं भी शामिल हैं। वे आज शाम गांधीनगर में महात्मा मंदिर में शिक्षक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगे।
