गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली से जुड़ी टीम को स्वर्ण पदक हासिल करने पर बधाई दी है। टीम को यह पुरस्कार प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग की डिजिटल रूपांतरण श्रेणी में मिला है।
श्री शाह ने ट्वीट कर कहा कि अंगूठा लगाकर पहचान दर्ज करने की प्रणाली - नैफिस ने स्वर्ण पदक हासिल करके अपनी कार्यकुशलता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह प्रणाली सुरक्षित भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरुप है। गृह मंत्रालय के अनुसार, नैफिस ने अपराधियों की उंगलियों के निशान का एक केंद्रीय डेटाबेस बनाया है जो सभी राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के लिए उपलब्ध है। इससे अपराधी की पहचान और अपराध जांच-प्रक्रिया को प्रभावी बनाने में मदद मिली है।
