डॉक्टर एस. जयशंकर ने आकाशावाणी के साथ विशेष बातचीत में भारत की पास-पडोस प्रथम नीति के विस्तार पर जोर दिया और पडोसी देशों को सहायता देने के तौर-तरीके तथा भारत की मजबूत वैश्विक छवि पर अपने विचार साझा किये। विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रहमण्यम जयशंकर ने आकाशवाणी समाचार से विशेष साक्षात्कार में कहा कि भारत की 'पड़ोस प्रथम नीति' ने देश की वैश्विक छवि को मजबूत किया।
विदेश मंत्री ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान पर भी अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि भारतीय अब अपने भारत और इसके दृष्टिकोण के बारे में गर्व और विश्वास महसूस करते हैं। डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा कि हर घर तिरंगा और मेरी माटी-मेरा देश जैसे अभियान आम जनता को अपने देश के प्रति प्रेमभाव का रास्ता प्रशस्त करते हैं।
