मप्रः उदयपुर-खजुराहो ट्रेन के इंजन में लगी आग, तेलंगाना एक्सप्रेस की पैंट्री कार से उठीं लपटें | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

मप्रः उदयपुर-खजुराहो ट्रेन के इंजन में लगी आग, तेलंगाना एक्सप्रेस की पैंट्री कार से उठीं लपटें

Date : 19-Aug-2023

 मध्यप्रदेश से गुजर रही दो ट्रेनों में शनिवार को आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं। उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस (19666) के इंजन में ग्वालियर के सिथौली रेलवे स्टेशन के पास आग लगी। जानकारी लगने पर लोको पायलट ने सिथौली में ट्रेन रोक दी। इंजन में लगी आग को बुझाया गया, इसके बाद इंजन बदल कर ट्रेन को खजुराहो के लिए रवाना किया गया। इससे पहले नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगी। ट्रेन छिंदवाड़ा के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से नागपुर की ओर जा रही थी। पांढुर्णा से एक किलोमीटर बाद पैंट्री कार से धुआं और लपटें उठती देखी गईं। ट्रेन को रोक कर यात्रियों को नीचे उतारा गया। आग बुझाने के बाद इसे आगे के लिए रवाना किया गया।



तीन घंटे से सिथौली में खड़ी रही उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस

19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस अपने तय समय पर उदयपुर से शुक्रवार की रात 10.15 बजे खजुराहो के लिए रवाना हुई। ट्रेन शनिवार दोपहर ग्वालियर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 12.14 मिनट पर न आकर देरी से 12.35 मिनट पर पहुंची। यहां से ट्रेन 12.45 बजे झांसी के लिए रवाना हुई। इस दौरान ट्रेन ग्वालियर से करीब सात किमी दूर सिथौली स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि उसके इंजन में आग लग गई। इंजन में आग का पता चलते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्वालियर से फायर अमला सिथौली स्टेशन के पास पहुंच कर इंजन में लगी आग को बुझाने में लग गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर करीब तीन घंटे बाद शाम 4.00 बजे रवाना किया गया।

तेलंगाना एक्सप्रेस के ब्रेक जाम हुए थे



वहीं, तेलंगाना एक्सप्रेस शुक्रवार शाम 4.00 बजे नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए चली थी और भोपाल होते हुए शनिवार सुबह 10 बजे पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से गुजरने के लगभग एक किलोमीटर दूर ट्रेन के पेंट्रीकार बोगी कोच नंबर 201811/सी में आग लग गई। आग की लपटें देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद ट्रेन को गायत्री फाटक पर रोका गया और पांढुर्णा रेलवे पर इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पांढुर्णा से रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसके बाद ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

घटना को लेकर पांढुर्णा स्टेशन मास्टर एसके मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की पैंट्री कार के चक्के में आग लगी थी। रेलवे ट्रैक के किनारे से गुजर रहे लोगों ने स्टेशन पर फोन कर इसकी जानकारी दी। तत्काल वॉकी-टॉकी के जरिए लोको पायलट और गार्ड से बात कर ट्रेन रुकवाई गई। आग ब्रेक जाम होने की वजह से लगी थी। आधे घंटे में आग बुझा ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement