नौसेना की पनडुब्बी आईएनएस वागीर आज ऑस्ट्रेलिया के फ्रीमेंटल पहुंचेगी। इस पनडुब्बी ने इस वर्ष जून में यह यात्रा शुरु की थी। आईएनएस वागीर कलवरी श्रेणी की पांचवी पनडुब्बी है। इसे इस वर्ष जनवरी में नौसेना को सौंपा गया था। ऑस्ट्रेलिया में यह पनडुब्बी ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के साथ कई अभ्यासों में भाग लेगी। इस समय ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर भारतीय नौसेना के जलपोत और विमान मालाबार अभ्यास में भाग ले रहे हैं। यह अभ्यास 11 अगस्त से शुरू हुआ है और 21 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद वे ऑसिनडैक्स अभ्यास में शामिल होंगे, जो 22 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा।
