गुजरात में केवड़िया में, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर आज से वित्त मंत्रालय का दो दिन का चिंतन शिविर शुरू हो रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन कल इस शिविर को संबोधित करेंगी। शिविर में वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस शिविर में, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
