इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि केंद्र सरकार साइबर धोखाधड़ी पर नियंत्रण के लिए उद्योग जगत,प्रबुद्ध समाज और मीडिया सहित सभी संबंधित पक्षों के सुझावों का खुले मन से स्वागत करेगी। उन्होंने कल बेंगलुरू में डिजिटल अर्थव्यवस्था विषय पर जी-20 देशों के मंत्रियों की बैठक के बाद यह बात कही। श्री वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार साइबर धोखाधड़ी सहित अन्य प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले ही केंद्र सरकार ने प्रत्येक डीलर का सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। श्री वैष्णव ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जी-20 देशों की बैठक में, भविष्य के डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को प्रभावी बनाने पर सहमति बनी है।
