लातेहार में तुबेद कोलियरी के कांटा घर में उग्रवादियों ने लगाई आग, सुरक्षा कर्मियों को पीटा | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

लातेहार में तुबेद कोलियरी के कांटा घर में उग्रवादियों ने लगाई आग, सुरक्षा कर्मियों को पीटा

Date : 21-Aug-2023

 लातेहार, 21 अगस्त । लातेहार जिले के सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव के निकट स्थित दामोदर घाटी परियोजना कोलियरी द्वारा संचालित कोल माइंस में जेएलटी नामक उग्रवादी संगठन ने रविवार की रात जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान कांटा घर को आग के हवाले कर दिया। उग्रवादियों ने वहां मौजूद ऑपरेटर, गार्ड, हाईवा चालक के साथ मारपीट के अलावा कई राउंड फायरिंग भी की है।

हालांकि बाद में कोलियरी के अन्य भागों में तैनात सुरक्षा कर्मियों के द्वारा जवाबी फायरिंग की गई तो उग्रवादी वहां से भाग गए। उग्रवादियों ने एक हस्तलिखित पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली है।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात लगभग एक बजे उग्रवादी कांटा घर के पास पहुंचे थे। उग्रवादियों की संख्या लगभग नौ थी। उग्रवादियों ने सबसे पहले कांटा घर के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी तथा वाहन चालकों के साथ मारपीट की। इसके बाद उग्रवादियों ने कांटा घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। सुरक्षाकर्मियों तथा वाहन चालकों के साथ मारपीट करने के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया। इधर उग्रवादियों के हमले की भनक मिलने के बाद कोलियरी के अन्य हिस्सों में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की। इसके बाद उग्रवादी वहां से फरार हो गए। बाद में घटना की सूचना प्रबंधन के वरीय अधिकारियों और पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से भी पूरी घटना की जानकारी ली गई।

बताया जाता है कि लेवी वसूली से जुड़े मामले के कारण घटना को अंजाम दिया गया। उग्रवादियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement