राजस्थान में टाइगर रिजर्व की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने मंगलवार को धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व को मंजूरी दे दी है। धौलपुर, करौली और भरतपुर के जंगलों को जोड़कर पांचवां नया टाइगर रिजर्व बनाया गया है। राज्य में फिलहाल सवाई माधोपुर जिले का रणथम्भौर, अलवर जिले का सरिस्का, कोटा जिले का मुकुंदरा और बूंदी जिले का रामगढ़ टाइगर रिजर्व हैं।
मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ट्वीट करके कहा कि राजस्थान में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक बड़ा प्रयास रंग लाया। खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को एक और टाइगर रिजर्व मिल गया है। धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व को एनटीसीए ने अंतिम मंजूरी दे दी है। इस अनमोल पारिस्थितिकी तंत्र और इसके राजसी बाघों की रक्षा करने का संकल्प लें।
