विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने कहा है कि विश्व को, भारत के वसुधैव कुटुम्बकम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि भारत की यह धारणा दुनिया के लिए नारा मात्र नहीं है, बल्कि इससे देश के व्यवहार का परिचय मिलता है।आज नई दिल्ली में भारत की जी-20 अध्यक्षता और उसका वैश्विक प्रभाव विषय पर एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत का जी-20 नेतृत्व कई मायनों में अलग तरह का है।
श्री जयशंकर कहा कि भारत ने इस समूह की बागडोर ऐसे समय संभाली है, जबकि आर्थिक, तकनीकी और डिजिटल प्रगति तथा प्रतिभा क्षेत्र में विश्व स्तर पर भारत की उपलब्धियों को स्वीकार किया गया है।उन्होंने कहा कि भारत ने लोकतांत्रिक मूल्य बरकरार रखते हुए इन क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं तथा इन सफलताओं से भारत को विश्व में विशेष स्थान प्राप्त हुआ है और उससे वैश्विक स्तर पर बढ़ी उम्मीद की जा रही है।
