तेलंगाना कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद प्रतापगढ़ी को दिया विधानसभा चुनाव में प्रचार का न्योता | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

तेलंगाना कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद प्रतापगढ़ी को दिया विधानसभा चुनाव में प्रचार का न्योता

Date : 31-Aug-2023

 तेलंगाना कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इमरान प्रतापगढ़ी को खास तौर पर इस बात के लिए बधाई दी कि उनके कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का चेयरमैन बनने के बाद से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग हर मोर्चे पर कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा नजर आया है। साथ ही अल्पसंख्यक विभाग का संगठन सारे देश में पहले से कई गुना मजबूत हुआ है।

 
 
 
इस अवसर पर मोहमद अजहरुद्दीन ने इमरान प्रतापगढ़ी को जल्द ही तेलंगाना आने का न्योता दिया और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा बीआरएस हुकूमत में आम आदमी झुलस रहा है और आम जनता में इस सरकार की कार्यप्रणाली से बेहद नाराजगी है।उन्होंने कहा कि आपके विधानसभा चुनाव में प्रचार करने से कांग्रेस पार्टी की हर स्तर पर मजबूती होगी।
 
पूर्व सांसद मोहमद अजहरुद्दीन ने कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में जीत का परचम लहराया है, उसी तरह तेलंगाना में भी कांग्रेस की बंपर जीत के साथ सरकार बनेगी।

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement