पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन में दिखी वापसी की रफ्तार: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि पहलगाम के बैसरन गांव में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद भी कश्मीर में पर्यटन पुनर्जीवित हो रहा है, और अब स्पष्ट रूप से इसकी वापसी के संकेत दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों के कारण लोगों में सुरक्षा और भरोसे का माहौल फिर से कायम हुआ है।
श्री शेखावत श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित राष्ट्रीय पर्यटन सचिवों के सम्मेलन के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य देशभर के पर्यटन सचिवों को कश्मीर लाकर उन्हें यहां की सुरक्षा और संभावनाओं का प्रत्यक्ष अनुभव देना है, ताकि वे अपने राज्यों में सकारात्मक संदेश ले जा सकें।
मंत्री ने कहा कि इससे घरेलू पर्यटन को बल मिलेगा और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को साकार करने में मदद करेगा, जिसके तहत भारत में कम से कम 50 प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाना है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि केंद्र सरकार के सहयोग और राज्य सरकार की प्रभावी रणनीतियों के चलते यात्रियों और पर्यटन उद्योग के हितधारकों के बीच विश्वास बहाली का माहौल बन रहा है।
सम्मेलन में, देश के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी 2025-26 के लिए बजट घोषणाएं, गंतव्य विकास, और बुनियादी ढांचे के निर्माण जैसी नीतिगत प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
यह आयोजन कश्मीर में पर्यटन को नई ऊर्जा देने और देशभर में पर्यटन पुनरुत्थान को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।