नैनीताल में फिल्म 'बन टिक्की' की शूटिंग शुरू, अभय देओल और नुसरत भरूचा दिखेंगे साथ | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

नैनीताल में फिल्म 'बन टिक्की' की शूटिंग शुरू, अभय देओल और नुसरत भरूचा दिखेंगे साथ

Date : 01-Dec-2023

 नैनीताल, 30 नवम्बर । पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में काफी दृश्य फिल्माने के बाद हिन्दी फीचर फिल्म ‘बन टिक्की’ की शूटिंग अब नैनीताल में शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग के लिये नगर के डीएसए मैदान में विशेष प्रबंध किये गये हैं। बताया गया है कि अगले करीब 3 सप्ताह तक नगर की मॉल रोड एवं विद्यालयों व अन्य स्थानों पर फिल्म की शूटिंग की जाएगी।

गौरतलब है कि ‘बन टिक्की’ पहाड़ों में एक बीच से कटे हुये बन के भीतर टिक्की को रखकर परोसे जाने वाली एक तरह की चाट के तौर पर पहचानी व पसंद की जाती है।

खास बात यह है कि इस फिल्म के अभिनेता दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र के सबसे छोटे पुत्र अभय देओल हैं। वह इस फिल्म में फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा के साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जीनत अमान और शबाना आजमी भी एक बार फिर बड़े परदे पर वापसी करने जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार ‘बन टिक्की’ फिल्म की कहानी अभय और उनके ऑनस्क्रीन बेटे के आसपास घूमेगी, लेकिन शबाना और जीनत का किरदार भी इस कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। नैनीताल में अभय, नुसरत व उनके ऑनस्क्रीन बेटे के बीच ही अधिकांश दृश्य फिल्माए जाएंगे। पहले दिन सुबह से ही मॉल रोड व पंत पार्क सहित अन्य स्थानों पर अभय व उनके ऑनस्क्रीन बेटे के साथ फिल्म के दृश्य फिल्माए गए। इस दौरान मॉल रोड पर वाहनों का आवागमन भी प्रभावित रहा।

नैनीताल में अभय देओल व नुसरत भरूचा की ही शूटिंग होगी। जीनत यहां कलाबाज, हम किसी से कम नहीं और जाना फिल्मों की शूटिंग के लिये देवानंद, तारिक व राजेश खन्ना जैसे कलाकारों के साथ आ चुकी हैं, वहीं शबाना नसीरुद्दीन शाह के साथ नैनीताल में फिल्मायी गयी मासूम में मुख्य भूमिका में थीं। जीनत इससे पहले आखिरी बार 2019 में पानीपत फिल्म में एक छोटी भूमिका में नजर आयी थीं। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के लिये इन दोनों पुराने दौर की हीरोइनों की नैनीताल आने की संभावनायें कम हैं। बताया गया है कि बन टिक्की फिल्म लैंगिक समानता और माता-पिता के द्वारा बच्चों के पालन-पोषण के विषय को प्रमुखता से उठाएगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement