गंगासागर, 13 जनवरी । नववर्ष के आगमन के साथ ही बंगाल के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में शामिल गंगासागर मेले में एक अनोखे साधु ने सबका ध्यान आकर्षित किया है। महाकुंभ में वायरल हुए ‘आईआईटी बाबा’ के बाद अब गंगासागर मेले में लाइट बाबा’ चर्चा का केंद्र बने हेए हैं। उनकी अनूठी वेशभूषा और अंदाज को लेकर श्रद्धालुओं के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कुंभ मेला न होने के कारण इस वर्ष गंगासागर मेले में साधु-संतों का जमावड़ा पहले से ही शुरू हो गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से साधु-संन्यासी इस पवित्र धाम में पहुंचे हैं। इसी बीच लाइट बाबा अपनी अलग पहचान के कारण भीड़ से बिल्कुल अलग नजर आ रहे हैं।
लाइट बाबा का स्वरूप अन्य साधुओं से पूरी तरह भिन्न है। उनका दाहिना हाथ नहीं है। आंखों पर चश्मा, पूरे शरीर पर भस्म और अपने निश्चित आसन पर बैठकर वे एक अलग ही माहौल बना रहे हैं। सबसे आकर्षक बात यह है कि उनके पूरे शरीर पर रंग-बिरंगी लाइटें लगी हुई हैं। रात के अंधेरे में जब ये लाइटें चमकती हैं, तो कई लोगों को उनकी छवि किसी रॉकस्टार की मंचीय उपस्थिति की याद दिला देती है।
उनकी इसी अनोखी छवि ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींच लिया है। गंगासागर मेले में आने वाले लोग बड़ी संख्या में उनके कुटीर के पास पहुंच रहे हैं। कोई आशीर्वाद लेने की इच्छा से आ रहा है तो कोई मोबाइल कैमरे में इस अनोखे साधु को कैद करने में व्यस्त है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद लाइट बाबा की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।
उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पुण्यस्नान के लिए एकत्र हो रहे हैं। नागा साधु, अघोरी और विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों की मौजूदगी से सागरद्वीप आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर है। इसी विशाल धार्मिक समागम के बीच लाइट बाबा अपनी विशिष्ट शैली और आधुनिक रोशनी के मेल से इस वर्ष के गंगासागर मेले के सबसे चर्चित चेहरों में शामिल हो गए हैं।
