अनुपम खेर ने फिल्म विजय 69 से अपनी माँ दुलारी को दिया ट्रिब्यूट | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

Art & Music

अनुपम खेर ने फिल्म विजय 69 से अपनी माँ दुलारी को दिया ट्रिब्यूट

Date : 30-Oct-2024

नेटफ्लिक्स और यश राज फिल्म एंटरटेनमेंट की 'विजय 69' का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अपने बहुमुखी अभिनय के लिए प्रसिद्ध अनुपम खेर ने बताया कि उनका नया प्रोजेक्ट 'विजय 69 उनके लिए बहुत खास है, जो उनकी माँ दुलारी को समर्पित है। यह फिल्म एक 69 वर्षीय व्यक्ति की प्रेरणादायक कहानी है जो जीवन में असंभव को संभव बनाने की चाह रखता है।

 
खेर बताते हैं, "विजय 69 मेरी माँ दुलारी को मेरा ट्रिब्यूट है। उनके जीवन के प्रति जोश और हर दिन को खुलकर जीने का जुनून मुझे आज भी प्रेरित करता है। आज जो कुछ भी हूँ, वह उन्हीं की वजह से हूँ। मेरे अंदर का कभी हार न मानने वाला जज़्बा उनकी ही देन है। उन्होंने मुझे सिखाया कि चाहे जो भी हो, कभी पीछे मत हटो।"
 
वह आगे कहते हैं, "स्क्रिप्ट पढ़ते ही मुझे अपनी माँ का ख्याल आया और मैं इस फिल्म में काम करने के लिए उत्सुक था। हर दिन सेट पर मैंने उनकी सीख का अनुसरण किया—कभी हार मत मानो, खुद पर भरोसा रखो, और हर परिस्थिति में आगे बढ़ते रहो। यह फिल्म मेरी माँ और उनके जैसे तमाम अनदेखे नायकों को समर्पित है, जो रोज अपने संघर्षों से लड़ते हैं। मेरी सबसे बड़ी गुरु वही रही हैं, और मेरी सफलता उन्हीं की देन है।"
 
'विजय 69' का प्रीमियर 8 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा और इसमें अनुपम खेर ने अपनी माँ के प्रति अपने प्यार और सम्मान को परदे पर उतारा है।
 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement