एशियन प्रीमियर पर 'आर्यभट्ट का जीरो' को जबरदस्त रिस्पॉन्स, पूरी टीम को मिला स्टैंडिंग ओवेशन | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Art & Music

एशियन प्रीमियर पर 'आर्यभट्ट का जीरो' को जबरदस्त रिस्पॉन्स, पूरी टीम को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

Date : 18-Nov-2025

यारियां फेम हिमांश कोहली, रवि किशन और एक्ट्रेस सोनाली सहगल की नई फिल्म 'आर्यभट्ट का ज़ीरो' की पहली विशेष स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित जागरण फ़िल्म फेस्टिवल में हुई। इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकारों हिमांश, सोनाली, दर्शना बानिक, नरेश वोहरा, अलका अमीन और नीरज सूद के साथ निर्माता बीरेन्द्र भगत और निर्देशक कमल चंद्रा भी मौजूद थे।

एशियन प्रीमियर के दौरान हॉल दर्शकों से भरा हुआ था। विशेष अतिथि के रूप में निर्माता विनोद बच्चन और आरजे अनुराग पांडेय ने भी फिल्म देखी और इसकी जमकर प्रशंसा की। दर्शकों ने फिल्म की संवेदनशील कहानी, दमदार अभिनय और खूबसूरत प्रस्तुति को स्टैंडिंग ओवेशन देकर सराहा।

निर्देशक कमल चंद्रा ने इस प्रतिक्रिया को बेहद भावुक पल बताया। उन्होंने कहा, "जागरण फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दर्शकों की खड़े होकर की गई तारीफ हमारे लिए बेहद इमोशनल मोमेंट था। यह फिल्म आशा और विश्वास की कहानी है और दर्शकों की पहली प्रतिक्रिया हमेशा खास रहेगी।" वहीं निर्माता बीरेन्द्र भगत ने कहा, "'आर्यभट्ट का ज़ीरो' दिल को छूने वाली कहानी है जिसे हमने मनोरंजक अंदाज़ में पेश किया है। यह फिल्म मनोरंजन के साथ लोगों को प्रेरित भी करेगी।"

न्यूटेक मीडिया एंटरटेनमेंट और राधिका जी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को ए2आर फिल्म्स ने सहयोग दिया है। फिल्म के निर्माता बीरेन्द्र भगत, रवि एस. गुप्ता, संजय नागपाल और शिव बालक सिंह हैं, जबकि सह-निर्माताओं में त्रिलोकी नाथ प्रसाद, दिवंगत कुलदीप भंडारी, आकांक्षा राहुल शर्मा और अनिरुद्ध गडगे शामिल हैं। फिल्म की कहानी, संवाद और स्क्रीनप्ले तारिक मोहम्मद ने लिखे हैं और संगीत मन्नन भारद्वाज ने दिया है। फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा जल्द की जाएगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement