नई फिल्म के साथ लौट रहे हैं रेमो डिसूजा, किया ऐलान | The Voice TV

Quote :

"समय और धैर्य, दो सबसे बड़े योद्धा हैं।"

Art & Music

नई फिल्म के साथ लौट रहे हैं रेमो डिसूजा, किया ऐलान

Date : 10-Dec-2025

मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा ने अपनी नई फिल्म 'टेढ़ी है पर मेरी है' की आधिकारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका टीज़र वीडियो जारी करते हुए फिल्म की स्टारकास्ट से पर्दा उठाया। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए रेमो ने आरजे महवश को बड़ा ब्रेक दिया है, वही महवश, जो भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।

फिल्म के टीज़र में अभिनेता जितेंद्र कुमार की वॉयस ओवर सुनाई देती है, जो फिल्म में गुलाब हकीम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, महवश को नगमा के रूप में पेश किया गया है। रेमो ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "गुलाब और नगमा की मोहब्बत… एक ऐसी मोहब्बत जिसकी जान कम है, लेकिन जुनून ज्यादा है। गुलाब में मोहब्बत का कीड़ा है और नगमा में कुदरत का…"

फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान ने किया है, और टीज़र देखकर साफ है कि कहानी एक अनोखी, टेढ़ी-मेढ़ी लेकिन दिल को छू लेने वाली प्रेम कथा पर आधारित होगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement