200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'धुरंधर' | The Voice TV

Quote :

"समय और धैर्य, दो सबसे बड़े योद्धा हैं।"

Art & Music

200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'धुरंधर'

Date : 12-Dec-2025

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर गजब का तूफान बनकर आई है। फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों और समीक्षकों ने इसे खुले दिल से अपनाया, और इसी शानदार प्रतिक्रिया का असर इसके धमाकेदार कलेक्शन में साफ दिखाई देता है। खास बात यह है कि कारोबारी दिनों में भी 'धुरंधर' की रफ्तार किसी भी तरह से धीमी नहीं हुई।

हर दिन बढ़ती कमाई ने निर्माताओं के चेहरे पर मुस्कान ले आई है। यकीनन कहा जा सकता है कि 'धुरंधर' एक ऐसे रॉकेट की तरह उड़ी है, जो फिलहाल रुकने के बिल्कुल मूड में नहीं है। फिल्म की कमाई और लोकप्रियता दोनों लगातार आसमान छू रहे हैं, और यह बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास लिखने की ओर बढ़ चुकी है।

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'धुरंधर' ने गुरुवार रिलीज के 7वें दिन 27 करोड़ रुपये की दमदार कमाई दर्ज की। महज एक हफ्ते के भीतर 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत साबित कर दी है। पिछले दिनों का प्रदर्शन भी शानदार रहा, 6वें दिन: 26.50 करोड़ रुपये, 5वें दिन 27 करोड़ रुपये, 4वें दिन 23.25 करोड़ रुपये इन आंकड़ों को जोड़ें तो 'धुरंधर' ने सिर्फ 7 दिनों में 207.25 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है। इतनी तेज रफ्तार से कमाई करते हुए यह फिल्म 2025 की सबसे चर्चित और सबसे सफल फिल्मों में मजबूती से अपनी जगह बना चुकी है।

'धुरंधर' ने 7 दिनों में तोड़े 7 रिकाॅर्ड

'धुरंधर' का जलवा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तेज़ी से जारी है। फिल्म की ग्लोबल कमाई 306.25 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है, जो इसे साल की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय हिट्स में शामिल कर रहा है। रिलीज के महज 7 दिनों में फिल्म ने 7 बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले, जिनमें शामिल हैं, 'थामा' 111.34 करोड़, 'दे कॉल हिम OG' 295.22 करोड़, 'हाउसफुल 5' 288.67 करोड़, 'सितारे जमीन पर' 267.52 करोड़, 'रेड 2' 237.46 करोड़, 'लोका: चैप्टर 1' 303.86 करोड़, 'तेरे इश्क में' 148.35 करोड़, इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 'धुरंधर' ने साबित कर दिया कि रणवीर सिंह की यह जासूसी थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर एक अपराजेय तूफान बन चुकी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि दूसरे हफ्ते में यह फिल्म और कौन-से नए रिकॉर्ड अपने नाम करती है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement