एक्शन और रोमांच से भरपूर 'सुपरगर्ल' का टीज़र रिलीज | The Voice TV

Quote :

"समय और धैर्य, दो सबसे बड़े योद्धा हैं।"

Art & Music

एक्शन और रोमांच से भरपूर 'सुपरगर्ल' का टीज़र रिलीज

Date : 12-Dec-2025

डीसी यूनिवर्स ने अपनी अगली बड़ी पेशकश 'सुपरमैन' सीरीज की स्पिन-ऑफ फिल्म 'सुपरगर्ल' का ज़बरदस्त टीज़र रिलीज़ कर दिया है। मुख्य भूमिका में नज़र आ रहीं मिली एल्कॉक ने एक ऐसी सुपरगर्ल का किरदार निभाया है, जिसका मकसद है, दुनिया को अंधेरे ताकतों से बचाना। इस मिशन में उसके साथ एक रहस्यमयी लड़की भी जुड़ती दिखाई देती है, जो कहानी में दिलचस्प मोड़ लाती है। टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया में हलचल मच गई है, और कई दर्शकों को इसकी वाइब 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' की याद दिला रही है।

टीज़र पर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया

फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे और टीज़र ने उनकी उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। एक यूज़र ने कमेंट किया "आखिरकार सुपरगर्ल को सही अंदाज़ में पेश किया गया है!" वहीं दूसरे दर्शक ने लिखा, "यह शानदार लग रही है… मुझे बेहद पसंद आया!" कुछ लोगों ने टीज़र की तुलना मार्वल की फिल्मों से करते हुए कहा, "गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी जैसी फील आ रही है, बस यहां ज्यादा पावरफुल फीमेल एनर्जी है।"

क्रेग गिलेस्पी के निर्देशन में बनी 'सुपरगर्ल' 26 जून 2026 को दुनिया भर में रिलीज़ होगी। टीज़र के असर से साफ है कि यह फिल्म डीसी यूनिवर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement