'कांतारा' दैव विवाद पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

'कांतारा' दैव विवाद पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

Date : 16-Dec-2025

सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म को न सिर्फ दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी खूब सराहना मिली। हालांकि, विवाद तब खड़ा हो गया जब अभिनेता रणवीर सिंह ने तारीफ करते हुए फिल्म के क्लाइमैक्स में दिखाए गए 'दैव' की नकल कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर रणवीर को जमकर ट्रोल किया गया और अंततः उन्हें माफी मांगनी पड़ी। अब इस पूरे मामले पर पहली बार ऋषभ शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

परंपराओं की नकल पर क्या बोले ऋषभ

एक कार्यक्रम के दौरान ऋषभ शेट्टी ने इस विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "यह मुझे असहज करता है। भले ही फिल्म का बड़ा हिस्सा सिनेमा और परफॉर्मेंस है, लेकिन दैवीय तत्व बेहद संवेदनशील और पवित्र होता है। मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से यही अनुरोध करता हूं कि इसे मंच पर दोहराया न जाए और न ही इसका मजाक बनाया जाए। यह हमारे लिए भावनात्मक रूप से बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है।" ऋषभ ने यह भी कहा कि दर्शकों को इन भावनाओं को समझना और उनका सम्मान करना चाहिए।

रणवीर का नाम लेने से किया परहेज

ऋषभ शेट्टी ने 'कांतारा' बनाते वक्त स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं के सम्मान को लेकर किए गए प्रयासों पर भी विस्तार से बात की। हालांकि उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में रणवीर सिंह का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका यह बयान हाल ही में 'धुरंधर' अभिनेता की आलोचना के बाद सामने आया है। गौरतलब है कि आईएफएफआई 2026 के दौरान रणवीर सिंह ने 'कांतारा' के उस सीन की नकल की थी, जिसमें ऋषभ के किरदार में देवी चावुंडी का प्रवेश दिखाया गया था। इस दौरान उनके एक बयान ने विवाद को और हवा दे दी थी, जिसके चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement