प्रेरक प्रसंग:- धन का अभिशाप | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Editor's Choice

प्रेरक प्रसंग:- धन का अभिशाप

Date : 31-Dec-2024

एक बार प्रभु ईसामसीह के पास एक व्यक्ति आया और बोला, “आपने स्वर्ग का द्वार खोल दिया है, अत: मुझे वहाँ भेज दीजिए | मैं वहाँ जाने को इच्छुक हूँ |

ईसा ने पूछा, “क्या तुम स्वर्ग में जाना चाहते हो ?”

उस व्यक्ति ने उत्तर दिया, “जी हाँ |”

ईसा ने पुन: प्रश्न किया, “क्या सचमुच जाना चाहते हो ?”

“जी” –उत्तर मिला |

“सोच लो और सोचकर उत्तर दो |”

“जी हाँ, सोचकर ही मैंने उत्तर दिया है |”

अच्छा, तो अपने घर की तिजोरियों की चाबी मुझे दे दो ?”

“मैं ऐसा नहीं कर सकता |”

“तो जाओ, तुम स्वर्ग कदापि नहीं जा सकते, क्योंकि स्वर्ग में जानेवालों में जो गुण होने चाहिए, वे तुममे नहीं हैं | लोभी लोगों के लिए वहाँ स्थान नहीं है और लोभ तुम्हारी रग-रग में समाया हुआ प्रतीत होता है |”

 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement