सर्दी, खांसी और जुकाम से बचाव के आयुर्वेदिक उपाय, इम्यूनिटी बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके ! | The Voice TV

Quote :

ज्ञान ही एकमात्र ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता - अज्ञात

Health & Food

सर्दी, खांसी और जुकाम से बचाव के आयुर्वेदिक उपाय, इम्यूनिटी बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके !

Date : 11-Jan-2025

सर्दियों में अक्सर सर्दी, खांसी और जुकाम के मामले काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए आपको अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने की कोशिश में जुट जाना चाहिए। आयुर्वेद के मुताबिक रेगुलरली नियम से कुछ औषधीय गुणों से भरपूर चीजों का सेवन करने से न केवल आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट किया जा सकता है बल्कि सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या को भी दूर भगाया जा सकता है।

हल्दी वाला दूध

दादी-नानी के जमाने से हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती रही है। हल्दी वाले दूध में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी कमजोर इम्यूनिटी को काफी हद तक सुधार सकते हैं। अगर आपने हर रोज नियम से हल्दी वाला दूध पीना शुरू कर दिया, तो सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं आपके आसपास भी नहीं भटक पाएंगी।

अदरक और शहद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अदरक और शहद, दोनों ही नेचुरल चीजें सर्दी और जुकाम की समस्या को दूर करने में कारगर साबित हो सकती हैं। एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक और शहद को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना लीजिए और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखिए। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इन चीजों को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करना बेहद जरूरी है।

मुलेठी का काढ़ा

आयुर्वेद के मुताबिक मुलेठी आपके गले की सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। यही वजह है कि कई बड़े-बड़े गायक भी मुलेठी का सेवन करते हैं। अगर आप सर्दी, खांसी और जुकाम की समस्या से बचना चाहते हैं, तो आप मुलेठी के काढ़े को पीना शुरू कर सकते हैं। महज कुछ ही दिनों के अंदर आपको गले से जुड़ी इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement