Quote :

“भक्ति वह है जो ज्ञान उत्पन्न करती है; ज्ञान वह है जो स्वतंत्रता को गढ़ता है” – तुलसीदास

International

संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने धनी देशों से जलवायु परिवर्तन के लिए एकजुटता का आह्वान किया

Date : 21-Sep-2023

 संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष में धनी देशों से नेतृत्‍व करने का आग्रह किया है। उन्‍होंने विश्‍व नेताओं का जलवायु संकट समेत शून्‍य लक्ष्‍य तय करने और जीवाश्‍म ईंधन का उपयोग समाप्‍त करने के लिए आवाहन किया है

 

महासचिव ने विश्‍व को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वैश्विक नेता जलवायु परिवर्तन में सुधार के लिए तुरंत कार्रवाई नहीं करेंगे, तो तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने लगेगी। यह चेतावनी संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु आकांक्षा शिखर बैठक में कल रात दी गई। जलवायु आकांक्षा शिखर बैठक के उद्घाटन भाषण में महासचिव ने कहा कि भयानक गर्मी के खतरनाक प्रभाव होंगे। परेशान किसान यह देख रहे हैं कि बाढ़ फसलों को बहाकर ले जा रही है। अत्‍यंत अधिक तापमान बीमारियों का कारण बन रहा है। श्री गुतरस ने कहा कि जलवायु कार्रवाई चुनौतियों के आगे 

छोटी साबित हो रही है। उन्‍होंने चेतावनी दी कि अगर कोई परिवर्तन नहीं होगा तो हम खतरनाक और अस्थिर विश्‍व की ओर आगे बढेंगे। 

 
विनाशक बाढ़ और आग की चपेट में आए विश्‍व के मद्देनजर एक दिन के सम्‍मेलन का उद्देश्‍य वैश्विक तापमान के प्रदूषण में कमी लाने के लिए दिसम्‍बर महीने में दुबई में संयुक्‍त राष्‍ट्र सीओपी-28 जलवायु शिखर बैठक से पहले आयोजित किया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement