फिलीपींस में हाल ही में आए उष्णकटिबंधीय तूफ़ानों और मूसलधार बारिश के कारण भयानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिनमें अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आपदा के चलते 27 लाख से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।
तूफ़ानों की शुरुआत उष्णकटिबंधीय तूफ़ान विफा से हुई, जिसे दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने और भी गंभीर बना दिया। इस हफ्ते दो और तूफ़ानों — को-मे और फ्रांसिस्को — ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। तूफ़ान को-मे के जल्द ही इलोकोस क्षेत्र में दस्तक देने की आशंका है, जबकि फ्रांसिस्को तूफ़ान के आज रात देश से निकलने की उम्मीद है।
सरकारी रिपोर्टों के अनुसार, इन प्राकृतिक आपदाओं से कृषि और बुनियादी ढांचे को लगभग 73 मिलियन डॉलर (लगभग 610 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है। राजधानी मेट्रो मनीला और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अभी भी बाढ़ की चेतावनी जारी है, और राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं।