चीन के युन्नान प्रांत में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, भारी बारिश बनी वजह | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

International

चीन के युन्नान प्रांत में भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, भारी बारिश बनी वजह

Date : 28-Jul-2025

चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में कल हुए भूस्खलन में एक कार मलबे में दब गई, जिससे उसमें सवार पाँच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लगातार बारिश के बाद लांकांग लाहू स्वायत्त काउंटी की एक सड़क पर हुआ।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, भूस्खलन के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसमें कार पूरी तरह दब गई। बचाव अभियान के तहत अग्निशमनकर्मियों, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मियों और आपातकालीन दलों सहित 80 से अधिक लोग जुटे। पाँच उत्खनन मशीनों की मदद से मलबा हटाया गया और सभी पांच शव निकाले गए, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी।

फिलहाल, स्थानीय प्रशासन संभावित और द्वितीयक खतरों की जांच कर रहा है और आपदा के बाद की स्थिति से निपटने के प्रयास जारी हैं। इस क्षेत्र में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की आशंका पहले से बनी हुई थी, और अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement