Quote :

सफलता एक योग्य लक्ष्य या आदर्श की प्रगतिशील प्राप्ति है - अर्ल नाइटिंगेल

National

जी20 वर्चुअल शिखर वार्ता कल, दिल्ली घोषणा पत्र और सहयोग पर होगी चर्चा

Date : 21-Nov-2023

 नई दिल्ली, 21 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को जी20 वर्चुअल शिखर वार्ता आयोजित की जाएगी। इस संबंध में एक दिन पूर्व आज जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताया कि वार्ता में दिल्ली घोषणा पत्र, चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग और विश्व व्यवस्था की खामियों पर चर्चा होगी।

यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने मंगलवार को बताया कि सम्मेलन बुधवार को भारतीय समय अनुसार शाम 5.30 बजे आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत का काम यह सुनिश्चित करना था कि वैश्विक दक्षिण की चिंताओं को उचित संज्ञान मिले। हमने अफ़्रीकी संघ को जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल होते भी देखा है।

उन्होंने बताया कि सितंबर में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 नेताओं को सुझाव दिया था कि नेता वर्चुअल तरीके से फिर से मिलें और इसके नतीजों की समीक्षा करते हुए आगे मार्गदर्शन दिया जा सके।

पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि आभासी शिखर सम्मेलन न केवल नेताओं की घोषणा के कार्यान्वयन पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा बल्कि नेताओं को हमारे सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार साझा करने और सहयोग बढ़ाने तथा वैश्विक व्यवस्था की कमियों को पहचानने, सतत विकास लक्ष्यों के प्रति मौजूदा प्रतिबद्धता की पुष्टि करने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय का कहना है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्थान पर प्रधानमंत्री ली कियांग सम्मेलन में भाग लेंगे।

दिल्ली में सितंबर 9 और 10 को जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें नई दिल्ली घोषणा को सर्वसम्मति से अपनाया गया था। उसके बाद से दुनिया की परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement