Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

National

उत्तराखंड: अलकनंदा नदी में गिरा टेम्पो ट्रैवलर, 8 लोगों की मौत

Date : 15-Jun-2024

 देहरादून, 15 जून । उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाइवे पर शनिवार को यात्रियों से भरा एक वाहन अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हैं।

गढ़वाल के आईजी करण सिंह नागन्याल ने बताया कि रुद्रप्रयाग के एसपी मौके पर हैं। टेम्पो ट्रैवलर नोएडा (यूपी) से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। यह 150-200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 7 शव बरामद कर लिए गए हैं। 9 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से 1 की मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से घायल है। इसलिए, यह स्पष्ट नहीं है कि वाहन में कितने लोग सवार थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर जताया दुख

हादसे पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र में उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement