Quote :

जो व्यक्ति दूसरों के काम न आए वास्तव में वह मनुष्य नहीं है - ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Travel & Culture

थेक्कडी का सफर यादगार बनाने के लिए इन 5 फेमस जगहों पर घूमने जरूर जाएँ

Date : 24-Jun-2024

 केरल का थेक्कडी जानवरों और प्राकृतिक दुनिया के शौकीन किसी भी व्यक्ति के लिए स्वर्ग से काम नहीं है। इस जगह में बहुत कुछ है, जिसमें प्रसिद्ध मंदिर और पशु अभयारण्य, लुभावने पहाड़ और चाय, कॉफी और मसाले के बागानों के विशाल विस्तार शामिल हैं। इसके अलावा, यह हिल स्टेशन रोमांच चाहने वालों को चुनने के लिए ढेर सारे अवसर प्रदान करता है। आइए आज आपको बताते हैं थेक्कडी में मौजूद कुछ मशहूर डेस्टिनेशन के नाम.

कुमीली
अगर आपको गार्डनिंग में इंट्रेस्ट है तो आप थेक्कडी से चार किलोमीटर दूर मौजूद कुमीली का रुख कर सकते हैं. कुमीली स्पाइस ट्रेडिंग के लिए काफी मशहूर है. इलायची और चाय जैसे कई मसालों के खूबसूरत बागानों को देखने के लिए आप कुमीली घूमने जा सकते हैं. इसके साथ ही कुमीली में आप शानदार नजारों का दीदार भी कर सकते हैं.

मुरीक्कडी
थेक्कडी से महज पांच किलोमीटर दूर मौजूद है मुरीक्कडी, जिसको केरल के बेहतरीन पिकनिक स्पॉट्स में से एक माना जाता है. बता दें कि मुरीक्कडी के सफर के दौरान आप कॉफी, लौंग, हल्दी, वेनिला जैसी चीजों के शानदार बागान का दीदार भी कर सकते हैं.

पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी
पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को एक्सप्लोर करना भी आपके लिए शानदार एक्सपीरियंस हो सकता है. साथ ही पेरियार टाइगर रिजर्व में आप टाइगर्स को भी पास से निहार सकते हैं. इतना ही नहीं यहां आप बांस राफ्टिंग भी ट्राई कर सकते हैं. इसके साथ ही पेरियार नदी के आसपास आप खूबसूरत पशु-पक्षियों का दीदार भी कर सकते हैं.

थेक्कडी झील
केरल की खूबसूरत जगहों में पेरियार नेशनल पार्क के पास मौजूद थेक्कडी झील भी शामिल है. बता दें कि थेक्कडी झील में नहाते हाथियों के झुंड को निहारना आपके लिए बेहतरीन अनुभव हो सकता है. साथ ही आप यहां मालाबार ग्रे हॉर्नबिल और नीलगिरी वुड पीजन जैसे ढेर सारे खूबसूरत पक्षियों का दीदार भी कर सकते हैं.

मंगला देवी मंदिर
केरल के सफर के दौरान आप मंगला देवी मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं. मंगला देवी मंदिर थेक्कडी की फेमस जगहों में शामिल है. बता दें कि मगंला देवी का मंदिर पेरियार टाइगर रिजर्व के अंदर मौजूद है. मंदिर में मौजूद मुख्य देवी मंगला को कन्नकी देवी के नाम से भी जाना जाता है.

थेक्कडी पहुँचने के लिए क्या करें

हवाई मार्ग से: थेक्कडी का निकटतम हवाई अड्डा मदुरै से लगभग 136 किमी दूर है। दूसरा निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कोच्चि में नेदुम्बस्सेरी हवाई अड्डा है, जो लगभग 190 किमी दूर है। दोनों हवाई अड्डों से निजी कैब और बसें आसानी से उपलब्ध हैं। 

ट्रेन द्वारा: कोट्टायम लगभग 114 किलोमीटर की दूरी पर निकटतम रेलवे स्टेशन है। तिरुवनंतपुरम पहुंचने वाली सभी ट्रेनें भी कोट्टायम से होकर गुजरेंगी। यात्री लोकल के साथ-साथ एक्सप्रेस ट्रेनों का भी लाभ उठा सकते हैं। स्टेशन थेक्कडी तक परिवहन के लिए टैक्सी और निजी कैब दोनों प्रदान करता है। 

सड़क मार्ग द्वारा: थेक्कडी का अन्य शहरों से भी उत्कृष्ट सड़क संपर्क है। यह मार्ग थेक्कडी को कोच्चि (165 किलोमीटर), कोट्टायम (108 किलोमीटर), कोठामंगलम (110 किलोमीटर), मुन्नार (90 किलोमीटर) और त्रिवेन्द्रम (206 किलोमीटर) से जोड़ता है। 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement