कैंचीधाम की दीवारें अब बताएंगी बाबा नीब करौरी की जीवन गाथा | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

Travel & Culture

कैंचीधाम की दीवारें अब बताएंगी बाबा नीब करौरी की जीवन गाथा

Date : 21-Jun-2025

नैनीताल, 21 जून — अब कैंचीधाम की दीवारें बाबा नीब करौरी के जीवन से जुड़ी सभी कथाएं आपके सामने जीवंत हो उठेंगी। धाम में चल रही सुंदरीकरण योजना के तहत दीवारों पर भित्ति चित्र (म्यूरल) बनाए जाएंगे, जिनमें बाबा नीब करौरी की जीवन यात्रा को चित्रित किया जाएगा। पाथवे पर आकर्षक खंभे लगाए जाएंगे, लाइटिंग की व्यवस्था होगी और ध्यान केंद्र पर एक सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया जाएगा।

कैंचीधाम में चैलेंज बेस्ड डेवोशनल डेस्टिनेशन स्वदेश दर्शन योजना के तहत ये कार्य किए जा रहे हैं, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 17.85 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है। इस समय धाम में पाथवे, डिस्पेंसरी, ध्यान केंद्र सहित लगभग 10 हट का निर्माण भी प्रगति पर है।

सुंदरीकरण कार्यों के तहत पाथवे पर नैनीताल की तर्ज पर सुंदर खंभे लगाकर आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। ध्यान केंद्र की छत पर भी सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा, जहां श्रद्धालु अपनी यादगार तस्वीरें ले सकेंगे। इसके अलावा गार्डन का निर्माण भी किया जाएगा।

सबसे खास बात यह है कि बाबा नीब करौरी के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं और कथाओं को दीवारों पर भित्ति चित्रों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इन म्यूरल्स में बाबा के जन्मस्थान, उनके परिवार, संन्यास ग्रहण करने की कहानी, ध्यान व आध्यात्मिक जीवन, भक्ति, तथा उनके प्रमुख शिष्यों के बारे में भी सुंदर नक़्क़ाशी के साथ चित्रित किया जाएगा।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण ने बताया कि सुंदरीकरण योजना के अंतर्गत बाबा नीब करौरी से जुड़ी जीवन गाथा को स्थायी रूप में म्यूरल्स के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा, जो कार्य पूर्ण होने के बाद बनाए जाएंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement