Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

National

भाजपा की चार सदस्यीय समिति करेगी बंगाल का दौरा, हिंसा पर पार्टी अध्यक्ष को सौंपेगी रिपोर्ट

Date : 15-Jun-2024

 नई दिल्ली, 15 जून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा पर चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का संयोजक सांसद बिप्लब कुमार देब को बनाया गया है। इस समिति में सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद बृजलाल, सांसद कविता पाटीदार शामिल हैं।

शनिवार को भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल का दौरा कर स्थिति का तत्काल जायजा लेने और वहां की स्थिति की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को देने के लिए एक समिति का गठन किया है।

भाजपा का आरोप है कि बाकी राज्यों से उलट पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद भी हिंसा की चपेट में बना हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी हुई हैं, जबकि उनकी पार्टी के अपराधी बेखौफ होकर विपक्ष के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं पर हमला करते हैं और उन्हें डराते-धमकाते हैं। यहां तक कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी इन परिस्थितियों पर ध्यान दिया है और सुरक्षाबलों की तैनाती 21 जून तक बढ़ा दी है। मामले को 18 जून को आगे की समीक्षा के लिए भी सूचीबद्ध किया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement