Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

National

गाजियाबाद के लोनी स्थित पॉलिथीन बनाने की फैक्टरी में भीषण आग

Date : 15-Jun-2024

 गाजियाबाद, 15 जून। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के ट्रॉनिका सिटी थाना अंतर्गत लोनी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह पॉलिथीन बनाने की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। अग्निशमन की 20 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने अथवा घटनास्थल पर किसी के फंसे होने की खबर नहीं है। एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्टरियों को खाली करा लिया गया है।

अग्निशमन विभाग के एडीजी अमन शर्मा ने मौके का निरीक्षण किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यह फैक्टरी प्रकाश कुमार की है, जिसमें पैकेजिंग का कार्य किया जाता है। शनिवार सुबह फैक्टरी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इसने भीषण रूप धारण कर लिया। आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इस बीच तेज हवा चलने से कंपनी में केमिकल के ड्रम तेज धमाके के साथ फट रहे हैं। घटनास्थल पर मेरठ, बागपत, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद से 20 से अधिक अग्निशमन वाहन पहुंच चुके हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement