नई दिल्ली, 07 दिसंबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के मोबाइल ऐप्लिकेशन का नया एंड्रायड वर्जन 2.0 बुधवार को लॉन्च किया गया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।
चीफ जस्टिस के मुताबिक इस ऐप्लिकेशन का आईओएस वर्जन अगले हफ्ते आएगा। इस ऐप्लिकेशन के जरिये सरकारी विभागों के विधि अधिकारी और वकील अपने लंबित मामलों को ट्रैक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें लॉगिन करना होगा।