नई दिल्ली, 07 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने संसद की स्थायी समितियों के अध्यक्ष बदले जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष को बेदखल कर गलत परंपरा शुरू की जा रही है।
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन कहा कि पुरानी परंपरा को खत्म करते हुए विपक्ष से संसद की विभिन्न स्थायी समितियों के अध्यक्ष पद छीने जा रहे हैं।
चौधरी ने इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष से जानना चाहा कि विपक्ष के साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि विपक्ष को जो अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही हैं। चौधरी ने मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से गौर करने का अनुरोध किया। उन्होंने बिरला से अपील करते हुए कहा, इस मामले में आप बहुत कुछ कर सकते हैं, लेकिन परंपराओं को खत्म किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन से सवाल पूछा कि क्या अध्यक्ष पर आक्षेप किया जाता है? उन्होंने चौधरी से सवाल पूछा कि ऐसा करके क्या आपने परंपरा का उल्लंघन नहीं किया है? बिरला ने कहा कि सदन की समितियों के बारे में अध्यक्ष को अधिकार मिले हैं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अध्यक्ष के अधिकारों को चुनौती दी है।