राष्ट्रपति अपने पांच दिवसीय शीतकालीन प्रवास पर 26 दिसंबर को सिकंदराबाद जाएंगी | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

राष्ट्रपति अपने पांच दिवसीय शीतकालीन प्रवास पर 26 दिसंबर को सिकंदराबाद जाएंगी

Date : 25-Dec-2022

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने वार्षिक शीतकालीन प्रवास पर 26 से 30 दिसंबर तक तेलंगाना के सिकंदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम में रहेंगी।
राष्ट्रपति सचिवालय की रविवार को जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 26 दिसंबर को राष्ट्रपति आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर जाएंगी और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत श्रीशैलम मंदिर के विकास से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति निलयम पहुंचने से पहले वह श्रीशैलम में श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र भी जाएंगी।
27 दिसंबर को राष्ट्रपति हैदराबाद में केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगी। उसी दिन वह भारतीय पुलिस सेवा (74वें आरआर बैच) के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दौरा करेंगी। वह हैदराबाद में मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) की वाइड प्लेट मिल का उद्घाटन करेंगी।
28 दिसंबर को राष्ट्रपति श्री सीताराम चंद्र स्वामीवरी देवस्थानम, भद्राचलम का दौरा करेंगी और प्रसाद योजना के तहत भद्राचलम मंदिर में पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला रखेंगी। वह वनवासी कल्याण परिषद-तेलंगाना द्वारा आयोजित सम्मक्का सरलाम्मा जनजाति पुजारी सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगी और साथ ही तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद और महबूबाबाद जिलों में जनजातीय मामलों के मंत्रालय के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगी। उसी दिन, राष्ट्रपति वारंगल जिले में रामप्पा मंदिर जाएंगी, जहां वह रामप्पा मंदिर में पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास और कामेश्वरालय मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए आधारशिला रखेंगी।
29 दिसंबर को राष्ट्रपति हैदराबाद में जी नारायणम्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (महिलाओं के लिए) के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ-साथ बीएम मलानी नर्सिंग कॉलेज और महिला दक्षता समिति के सुमन जूनियर कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगी। उसी दिन वह श्रीरामनगरम, शमशाबाद में स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी का भी दौरा करेंगी।
30 दिसंबर को राष्ट्रपति दिल्ली लौटने से पहले, राष्ट्रपति निलयम में दोपहर के भोजन पर वीर नारियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करेंगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement