विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले नई नियोजन नीति लाएगी राज्य सरकार : झामुमो | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले नई नियोजन नीति लाएगी राज्य सरकार : झामुमो

Date : 09-Jan-2023

 रांची, 8 जनवरी । झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले नयी नियोजन नीति राज्य सरकार ले आएगी। युवाओं के लिए नियोजन नीति अहम मसला है। उम्मीद है कि बजट सत्र से पहले नयी नियोजन नीति तैयार हो जायेगी। पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे।

सुप्रियो ने गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि सात जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में गृह मंत्री ने चाईबासा में जो कहा, वह निंदनीय है। राष्ट्रपति अनुकंपा पर नहीं बनी हैं। गृह मंत्री का बयान ऐसा है मानो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने उन्हें अनुकंपा पर राष्ट्रपति पद पर बिठाया हो।भाजपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिये। सुप्रीम कोर्ट को इस पर संज्ञान लेना चाहिये।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अमित शाह पूर्व में भी चक्रधरपुर आये थे। उनके आने के बाद से समूचे कोल्हान में भाजपा विधानसभा चुनाव में साफ हो गयी थी। अब वे झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों पर जीत नहीं, हार के लिए रणनीति बनाना शुरू करें। चाईबासा के अलावा बाकी प्रमंडलों में भी वे दौरा करें। भाजपा 2024 में एक भी सीट पर जीत का मुंह नहीं देख पाएगी, बल्कि पूरी तरह साफ हो जायेगी।

प्रेस वार्ता के बाद टेट पास और कई युवा अभ्यर्थियों ने सुप्रियो भट्टाचार्य के सामने नियोजन नीति को लेकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सरकार के उटपटांग फैसलों के कारण उनका कैरियर प्रभावित हो रहा है। एक तरफ नियोजन नीति को स्थगित करने की बात है, दूसरी ओर शिक्षकों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी है, जो भ्रामक है। सुप्रियो ने कहा कि जल्द ही नयी नियोजन नीति सरकार लाएगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement