पुंछ, 11 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने बुधवार को पुंछ जिले के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है। यह अभियान क्षेत्र में संदिग्धों के देखे जाने का इनपुट मिलने के बाद शुरू किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पुंछ के खनीटेरा दिलारा वन क्षेत्र में संदिग्ध देखे जाने की इनपुट मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने बुधवार सुबह संयुक्त तलाशी शुरू किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी अभियान जारी है।
