पाकिस्तानी अखबारों सेः पंजाब एसेंबली भंग करने की सिफारिश गवर्नर को भेजे जाने को प्रमुखता | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

पाकिस्तानी अखबारों सेः पंजाब एसेंबली भंग करने की सिफारिश गवर्नर को भेजे जाने को प्रमुखता

Date : 13-Jan-2023

  पीएम शहबाज के यूएई दौरे पर आर्थिक मदद और रोटी संकट पर कोर्ट की टिप्पणी को भी महत्व
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान से शुक्रवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पंजाब विधानसभा भंग किए जाने की सिफारिश गवर्नर को भिजवाने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। पीटीआई का कहना है कि अगर गवर्नर ने 2 दिनों में इस पर हस्ताक्षर नहीं किए, तो असेंबली दो दिनों में खुद ही टूट जाएगी।
पीटीआई का कहना है कि इमरान खान ने अपना वादा पूरा कर दिया है और जनता के सामने जाने का फैसला किया है। पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फव्वाद चौधरी का कहना है कि खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभा भी तोड़ी जाएगी। हम चुनाव की तरफ बढ़ना चाहते हैं। अखबारों ने बताया है कि पंजाब के गवर्नर ने मुख्यमंत्री के विश्वास मत हासिल करने के फैसले को मानकर अपने पूर्व के फैसले को डिनोटिफाई कर दिया है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किए जाने की खबरें देते हुए बताया है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बिन अल नह्यान से मुलाकात की है। यूएई की तरफ से पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का और कर्ज देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पाकिस्तान को दो अरब डॉलर की अदायगी की मुद्दत में वृद्धि की गई है।
अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अमेरिका के राजदूत से मुलाकात किए जाने और वीजा में सहूलियत देने पर चर्चा करने की खबरें भी प्रकाशित की हैं। अखबारों ने चीफ इलेक्शन कमिश्नर का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुस्लिम लीग नवाज मजाक में ही इलेक्शन करा ले। पार्टी के अंदरूनी चुनाव पर आयोग ने कहा कि अगर शहबाज शरीफ व्यस्त हैं, तो किसी और को पार्टी का अध्यक्ष बना देते हैं। अखबारों ने राष्ट्रपति आरिफ अलवी का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हर कोई बदला ले रहा है। राजनीतिक दल बातचीत से चुनाव का वक्त तय करें।
अखबारों ने पेशावर हाईकोर्ट का एक रिमार्क छापा है, जिसमें कहा गया है कि न जनता को रोटी मिल रही है न सरकार को कोई फिक्र है। रोटी की कीमत 20 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अखबारों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि देश में नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है। अखबारों ने उत्तर प्रदेश में कुत्ते के भौंकने पर हुए झगड़े में एक महिला के मारे जाने और 6 लोगों के जख्मी होने की खबर दी है। यह घटना बलिया में घटित हुई है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।



रोजनामा दुनिया ने भारतीय दवा कंपनी में निर्मित खांसी के सीरप पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलर्ट जारी करने की खबर प्रकाशित की है। इस सीरप की वजह से उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत होने का दावा किया गया है। रोजनामा नवाएवक्त ने एक खबर में बताया है कि जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों की घर-घर तलाशी की कार्रवाई जारी है। श्रीनगर और जम्मू में विरोध प्रदर्शन भी किया गया है। कश्मीर मीडिया सर्विस के अनुसार ट्रांसपोर्टर श्रीनगर के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में जमा हुए और अपनी गाड़ियों के दोबारा रजिस्ट्रेशन में हो रही देरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement