नई दिल्ली. दुनिया के कई देश फिर से कोविड-19 की चपेट में हैं. कई मशहूर हस्तियों, कलाकारों और राजनेताओं को कोरोना संक्रमण का दंश झेलना पड़ा. अब आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अपने पोस्ट के साथ ललित मोदी ने एक तस्वीर में साझा की है, जिसमें वे अस्पताल में भर्ती नजर आते हैं. पोस्ट के बाद ललित मोदी के प्रशंसकों और फॉलोवर्स ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
ललित मोदी ने फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘इन्फ्लूएंजा व गहरे निमोनिया के साथ ही दो हफ्ते में दो बार कोविड पॉजिटिव होने और फिर तीन हफ्ते तक क्वारंटाइन रहने के बाद अ हालत स्थिर है. दो डॉक्टरों और सुपरस्टार बेटे के साथ एयर एम्बुलेंस के माध्यम से वापस लंदन उतरा. मुझे लंदन लाने के लिए इन तीनों ने ही बहुत कुछ किया.’