छत्तीसगढ़ में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पेनलमेंट के लिए आवेदन 31 जुलाई तक | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

छत्तीसगढ़ में स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पेनलमेंट के लिए आवेदन 31 जुलाई तक

Date : 10-Jul-2025

रायपुर, 10 जुलाई 2025

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्टेट क्वालिटी मॉनिटर्स के इम्पेनलमेंट के लिए योग्य और अनुभवी अभियंताओं से 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

छत्तीसगढ़ रूलर डेवलपमेंट एजेंसी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सड़क और ब्रीज कार्य के लिए स्टेट क्वालिटी मॉनिटर के इम्पेनलमेंट के लिए किसी सरकारी संगठन, केंद्र/राज्य सार्वजनिक उपक्रमों या उनके अधीनस्थ कार्यालयों से कार्यपालन अभियंता या समकक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। साथ ही, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, एनआईटी, आईआईटी अथवा मान्यता प्राप्त सरकारी शोध संस्थानों के सेवा निविृत अथावा कार्यरत संकाय सदस्य भी पात्र होंगे।

आवेदक के लिए बीते 10 वर्षों में कम से कम 5 वर्ष तक सड़क निर्माण, रखरखाव या परामर्श कार्य का अनुभव अनिवार्य होगा। पुल निर्माण में कम से कम 8 वर्षों का पुल परियोजनाओं में कार्यानुभव आवश्यक, जिसमें से अंतिम 4 वर्ष पुल निर्माण के निष्पादन में बिताए गए हों। 

वर्तमान में नेशनल रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी के साथ नेशनल क्वालिटी मॉनिटर के रूप में सूचीबद्ध, अन्य राज्यों के स्टेट क्वालिटी मॉनिटर 31 जुलाई 2025 तक 65 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अधिकारी, पूर्व में सूचीबद्ध स्टेट क्वालिटी मॉनिटर जिनका नाम हटाया जा चुका है उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। 

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार https://pmgsy.nic.in/node/26वेबसाइट पर उपलब्ध PMGYSY के अंतर्गत राज्य गुणवत्ता निरीक्षकों के पैनलीकरण एवं कार्य-निष्पादन मूल्यांकन हेतु व्यापक दिशानिर्देश” शीर्षक से आवेदन प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन गुणवत्ता अनुभाग (RC&6), छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी, विकास भवन, सिविल लाइंस, रायपुर (छ.ग.) 492001 के पते पर प्रेषित किए जा सकते हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement