छत्तीसगढ़ - प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक बालिका सहित तीन ग्रामीण घायल | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

National

छत्तीसगढ़ - प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक बालिका सहित तीन ग्रामीण घायल

Date : 14-Jul-2025

रायपुर, 14 जुलाई । छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के बीजापुर जिले में कल शाम मशरूम (फुटु) संग्रह के लिए गये ग्रामीण माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पैर पड़ जाने से हुए धमाके में एक बालिका सहित तीन ग्रामीण घायल हो गए।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने सोमवार जानकारी दी कि बीती देर शाम के थाना मद्देड़ ग्राम धनगोल के जंगल में ग्रामीण मशरूम संग्रह कर रहे थे,तभी उनमें से कुछ ग्रामीण का पैर पहले से लगाए प्रेशर आईईडी पर पड़ गया ,जिससे जोरदार विस्फोट हो गया । इस घटना में कविता कुड़ियम पिता नागैया उम्र (16 वर्ष) निवासी धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला-बीजापुर,कोरसे संतोष पिता लच्छा उम्र (26 वर्ष) निवासी धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर एवं चिड़ेम कन्हैया पिता किस्टैया (24 वर्ष) निवासी धनगोल, थाना – मद्देड़, जिला – बीजापुर घायल हो गए। विस्फोट के कारण ग्रामीणों के पैर एवं चेहरे में चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल उपचार हेतु रात्रि में ही बीजापुर के जिला अस्पताल भर्ती किया गया है जहां इनका उपचार चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि जंगल क्षेत्रों में भ्रमण करते समय विशेष सतर्कता बरतें एवं किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस थाना या निकटतम सुरक्षा कैम्प को दें।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement