Google पढ़ सकता है आपके WhatsApp मैसेज! जानिए कैसे रोकें Gemini AI की यह 'जासूसी' | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

Google पढ़ सकता है आपके WhatsApp मैसेज! जानिए कैसे रोकें Gemini AI की यह 'जासूसी'

Date : 14-Jul-2025

अगर आप एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करते हैं और सोचते हैं कि आपकी WhatsApp चैट्स पूरी तरह निजी हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। Google के Gemini AI को लेकर हालिया खुलासा यूजर्स की गोपनीयता पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

 क्या है मामला?

Google ने हाल ही में अपने Gemini AI फीचर में ऐसा बदलाव किया है जिससे यह अब थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे WhatsApp से डेटा एक्सेस कर सकता है, ताकि आप वॉयस कमांड से ऐप्स चला सकें।

हालांकि यह सुविधा देखने में फायदेमंद लगती है, लेकिन असल में Google यह जानकारी छुपा रहा है कि ये डेटा शेयरिंग तब भी जारी रह सकती है जब आपने Gemini Apps Activity को बंद कर दिया हो

डेटा कहां और कैसे सेव होता है?

Google की वेबसाइट के अनुसार:

“चाहे Gemini Apps Activity ऑन हो या ऑफ, आपकी चैट्स को 72 घंटे तक आपके अकाउंट में सेव किया जा सकता है।”

इसका मतलब यह है कि आपकी WhatsApp चैट्स — जोकि Meta के अनुसार एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं — फिर भी फोन पर मौजूद नोटिफिकेशन के माध्यम से Gemini AI तक पहुंच सकती हैं।

क्या कहता है Meta?

Meta का दावा है कि:

  • WhatsApp की चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और कोई तीसरा व्यक्ति उन्हें नहीं पढ़ सकता, यहां तक कि खुद Meta भी नहीं।

  • लेकिन यह सुरक्षा केवल ऐप के भीतर होती है।

  • फोन नोटिफिकेशन, जिसमें चैट का कंटेंट दिखता है, Gemini जैसी AI को एक्सेस में आ सकता है।

क्यों है ये खतरनाक?

Gemini को Android सिस्टम में डीप इंटीग्रेशन मिला हुआ है। इसका मतलब यह है कि वो सिर्फ नोटिफिकेशन तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य ऐप डेटा और यूजर इंटरफेस तक भी पहुंच सकता है — बिना आपकी स्पष्ट अनुमति के।

 कैसे रोकें Gemini को WhatsApp या अन्य ऐप्स की जानकारी पढ़ने से?

चंद आसान स्टेप्स से आप खुद को सुरक्षित कर सकते हैं:

  1. अपने Android फोन में Gemini ऐप खोलें।

  2. ऊपर दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।

  3. “Gemini Apps Activity” पर जाएं।

  4. वहां दिख रहे टॉगल स्विच को बंद कर दें।

ध्यान दें: बंद करने के बाद भी पहले से इकट्ठा किया गया डेटा 72 घंटे तक Google के सर्वर पर रह सकता है।

अंतिम सलाह:

आज के समय में जहां AI तेजी से विकसित हो रही है, डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी की जिम्मेदारी अब सिर्फ कंपनियों की नहीं, आपकी भी है। अगर आप नहीं चाहते कि कोई भी आपकी WhatsApp चैट्स या ऐप एक्टिविटी पढ़े, तो अपनी सेटिंग्स और परमिशन पर समय-समय पर नज़र रखें।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement