महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धा का सैलाब: 7 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन, भस्म आरती के लिए उमड़ा जनसैलाब | The Voice TV

Quote :

" सुशासन प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी लेने की क्षमता पर निर्भर करता है " - नरेंद्र मोदी

Travel & Culture

महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धा का सैलाब: 7 दिनों में 11 लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन, भस्म आरती के लिए उमड़ा जनसैलाब

Date : 14-Jul-2025

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 14 जुलाई। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 7 जुलाई से 13 जुलाई तक महज सात दिनों में 11,06,270 भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने जानकारी दी कि इस दौरान करीब 26,996 श्रद्धालुओं ने अलौकिक भस्म आरती के दर्शन भी किए। श्रावण के पहले सोमवार यानी आज, 14 जुलाई को अकेले 4,498 भक्तों ने सुबह भस्म आरती में भाग लेकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रशासक कौशिक ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगम और व्यवस्थित दर्शन मिल सके, इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। दर्शन, जानकारी अथवा किसी शिकायत के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर का टोल-फ्री नंबर 1800-233-1008 जारी किया गया है।

श्रावण मास के पहले ही सप्ताह में इतनी बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति, भगवान महाकालेश्वर के प्रति लोगों की आस्था और भक्ति को दर्शाती है। श्रद्धालुओं के लिए यह अनुभव जीवन भर की आध्यात्मिक स्मृति बनकर उभर रहा है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement