प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, जहां वे दोनों राज्यों में ₹12,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बिहार के मोतिहारी में उनके दौरे के दौरान लगभग ₹7,200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। इनमें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, चार नई अमृत भारत ट्रेनें, महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएँ और अन्य आधारभूत संरचना विकास कार्य शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये योजनाएँ स्थानीय लोगों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेंगी और क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को गति देंगी।
इसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुँचेंगे, जहाँ वे ₹5,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई कार्यों की आधारशिला रखेंगे। ये योजनाएँ मुख्य रूप से तेल एवं गैस, बिजली, रेलवे और सड़क क्षेत्रों से जुड़ी हैं।
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में अपने दौरे को राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राज्य टीएमसी के कुशासन से पीड़ित है, और वहाँ की जनता अब भाजपा से विकास की उम्मीद कर रही है। प्रधानमंत्री आज दुर्गापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इन घोषणाओं को आगामी चुनावों के मद्देनज़र विकास और बदलाव की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।