पीएम मोदी ने बिहार में ₹7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ, कनेक्टिविटी, डिजिटल और ग्रामीण विकास पर ज़ोर | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

पीएम मोदी ने बिहार में ₹7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ, कनेक्टिविटी, डिजिटल और ग्रामीण विकास पर ज़ोर

Date : 18-Jul-2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में ₹7,200 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और राष्ट्र को समर्पण किया। ये परियोजनाएँ रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल उद्यमिता जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों को कवर करती हैं।

 रेलवे परियोजनाएँ:

  • चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई:

    • राजेंद्र नगर (पटना) – नई दिल्ली

    • बापूधाम मोतिहारी – आनंद विहार टर्मिनल

    • दरभंगा – लखनऊ/गोमती नगर

    • मालदा टाउन – लखनऊ (भागलपुर होते हुए)

  • समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल खंड पर स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली का राष्ट्र को समर्पण।

  • दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर खंडों का दोहरीकरण, ₹580 करोड़ की लागत से।

  • पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों के लिए रखरखाव सुविधा की आधारशिला।

  • भटनी-छपरा ग्रामीण खंड में स्वचालित सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेड।

  • दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण पर ₹4,080 करोड़ का निवेश।

 सड़क परियोजनाएँ:

  • आरा बाईपास (NH-319) को चार लेन में बदलने की परियोजना।

  • पररिया से मोहनिया (NH-319) तक चार लेन सड़क का उद्घाटन (₹820 करोड़)।

  • NH-333C पर सारवां से चकाई तक दो लेन सड़क का विकास — बिहार-झारखंड संपर्क को बेहतर करेगा।

 डिजिटल और तकनीकी विकास:

  • दरभंगा में Software Technology Parks of India (STPI) की नई सुविधा का उद्घाटन।

  • पटना में STPI की उन्नत इनक्यूबेशन सुविधा का लोकार्पण।
    ये सुविधाएँ IT सेवाओं, इलेक्ट्रॉनिक्स डिज़ाइन व मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) और स्टार्टअप इनोवेशन को बढ़ावा देंगी।

 मत्स्य पालन क्षेत्र को बढ़ावा:

  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत:

    • मछली हैचरी, बायोफ्लोक यूनिट, सजावटी मछली पालन इकाइयाँ, एकीकृत जलीय कृषि, और मछली चारा मिलों का शुभारंभ।

 ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण:

  • 61,000 स्वयं सहायता समूहों को ₹400 करोड़ की सहायता राशि (DAY-NRLM के तहत)।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण:

    • 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबियाँ

    • 40,000 लाभार्थियों को ₹160 करोड़ से अधिक की वित्तीय सहायता

प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि ये परियोजनाएँ न सिर्फ़ राज्य की आर्थिक, डिजिटल और बुनियादी ढाँचे की क्षमता को बढ़ाएंगी, बल्कि गांव, गरीब, किसान और महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाएँगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement