नई दिल्ली, 26 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज का भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलता भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है। अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला चलेगा। यह आज के भारत का न्यू नार्मल है।
जेपी नड्डा शनिवार को कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कारगिल के हीरो और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजित एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। मौके पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ सुधा यादव, भाजपा महासचिव अरुण सिंह, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित कई नेता मौजूद रहे।
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल की तरह हम इस बार भी 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं।
हम उन जवानों को, वीर सपूतों को और सेना के शौर्य को आज के दिन याद करते हैं। हम उन सभी अमर शहीदों को दिल से नमन करते हैं। हम सभी को मालूम है कि 26 साल पहले 1999 में कारगिल सेक्टर, द्रास सेक्टर, बटालिक सेक्टर, टाइगर हिल आदि पर पाकिस्तान की फौज ने चोरी-छिपे कब्जा करने का प्रयास किया था।
उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हुक्म दिया कि हमारी सेनाएं उस स्थान को फिर से वापस लें और वहां तिरंगा झंडा फहराया जाए। भारत का टाइगर हिल है और भारत का रहेगा।
इसके बाद कारगिल विजय का अभियान शुरू हुआ और हमारी वीर सेना ने, रणबांकुरों ने पाकिस्तानी फौज को धूल चटाकर विजय प्राप्त कर लिया।
उन्होंने कहा कि जबसे नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश का कार्यभाल संभाला है, तबसे यह स्पष्ट हो गया है कि उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला चलेगा।
ये आज भारत का न्यू नॉर्मल हो गया है।
अगर कोई हम पर अटैक करेगा तो उसको भरपूर जवाब दिया जाएगा, यह हमारा न्यू नॉर्मल है।
जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब जानते हैं चाहे उरी की घटना हो या पुलवामा की घटना हो...भारतीय सेना ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पीओके में उनके सारे लॉन्चिंग पैड को ध्वस्त कर दिया।
इसी तरह पहलगाम की घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमारी भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
ये मोदी जी के नेतृत्व में बदलता भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है। अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनकर तैयार है।
एक समय हमारे पास बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं थे, आज भारत बुलेटप्रूफ जैकेट बना भी रहा है और दुनिया को एक्सपोर्ट भी कर रहा है।
आज जल, थल, नभ सभी क्षेत्रों में भारत दुश्मन को जवाब देने को तैयार है, यही न्यू नॉर्मल है।