30 अक्टूबर को हो सकता है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, तैयारी में जुटे अधिकारी | The Voice TV

Quote :

"आपकी सोच ही आपकी दुनिया बनाती है “ - अज्ञात

National

30 अक्टूबर को हो सकता है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, तैयारी में जुटे अधिकारी

Date : 18-Sep-2025

 गौतमबुद्ध नगर, 17 सितंबर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 30 अक्टूबर को उद्घाटन होने संबंधी बयान के बाद यमुना प्राधिकरण (यीडा) में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। केंद्रीय मंत्री के बयान के बाद अधिकारियों ने दावा किया कि एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (यापल) 25 अक्टूबर तक सभी काम पूरा कर लेगी। चर्चा है कि नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

गुरुवार को यमुना विकास प्राधिकरण और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा की जा रही है। यापल ने 25 अक्टूबर तक काम पूरा होने की रिपोर्ट दी है। इसके बाद एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार हो सकेगा और जल्दी ही यहां से उड़ानें शुरू की जाएंगी। सीईओ सिंह का कहना है कि उद्घाटन के लिए औपचारिक आदेश का इंतजार है। फिलहाल अभी कोई आदेश यमुना प्राधिकरण या नायल को नहीं मिला है। पूर्व में मिले निर्देश के मुताबिक प्राधिकरण अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए तैयार है।

सीईओ ने नोएडा एयरपोर्ट पर निरीक्षण कर प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी ली। अधिकारियों के मुताबिक परिसर में उन्होंने नायल और यापल के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें बिंदुवार एयरपोर्ट के शुरू करने के लिए जरूरी कामों पर अपडेट लिया गया था। नायल के अधिकारियों का भी कहना है कि कमोबेश सभी काम हो पूरे हो चुके हैं। अब केवल फिनिशिंग वर्क बचा हुआ है। यात्रियों की आवाजाही शुरू होने से पहले इन फिनिशिंग वर्क को पूरा कर लिया जाना है। करीब छह हजार कर्मचारी दिन-रात काम में लगे हुए हैं। एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू करने के लिए जरूरी ट्रायल पहले ही कराए जा चुके हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement